प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ दौरा रहा खास, 400 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी

उत्तराखंड के केदारनाथ में आई त्रासदी तो सबको याद ही होगी। उस त्रासदी ने हजारों लोगों को ऐसे जख्म दिए जिन पर मल्हम शायद ही कभी लग पाता। लेकिन करीब आठ साल बाद केदारनाथ की तस्वीर एक बार फिर से पहले जैसी नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर कुछ योजनांओं का शिलान्यास किया और साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया।

 एक वो दिन था जब 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा में सबकुछ तहस नहस हो गया था और एक आज का दिन है जब केदारनाथ एक बार फिर से पूरी आन-बान-शान के साथ खड़ा है। उत्तराखंड के लिए आज का दिन वाकई में खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और करीब 18 मिनट तक गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 13 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया। आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति 2013 में आई आपदा में ध्वस्त हो गई थी। नई मूर्ति के निर्माण का कार्य 2019 में शुरु कर दिया गया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की पुनर्निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद देश को संबोधित किया।

पीएम मोदी केदारनाथ में आई त्रासदी को याद करते हुए भावुक हुए। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आपदा के बाद सभी यह मान के चल रहे थे कि शायद अब केदारनाथ कभी खड़ा नहीं हो पाएगा लेकिन केदारनाथ एक बार फिर से खड़ा हो गया है। मोदीजी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य में शामिल अधिकारियों, इंजिनियरों और श्रमिकों का आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की यह पांचवी केदारनाथ धाम यात्रा है। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आज एक बार फिर से उत्तराखंड में केदारनाथ को उसका गौरव वापस मिला है। वे अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन को रोका जाए। वहीं प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे पर्यटन और तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर भी राज्य सरकार की सराहना की।

Send this to a friend