हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, न्यायिक जाँच समूह को मिल रही धमकियां

जांच कमेटी की प्रमुख पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को फोन पर धमकियां दी जा रही हैं
पंजाब में पांच जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस गंभीर चूक की जाँच मांग सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों ने की थी, जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व जस्टिस इन्दु मल्होत्रा की अध्यक्षता में जाँच कमेटी का गठन किया था। तभी से कमेटी सदस्यों को एसएफ़जे की तरफ से लगातार फोन पर धमकियाँ मिल रही हैं।
समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से खबर मिली है कि सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को सोमवार को एक बार फिर से अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय नंबरों से फोन आया जिसमें उन्हें धमकी दी गई। कथित तौर पर यह धमकियां सिख फॉर जस्टिस की ओर से दी जा रही हैं। गौरतलब है कि इसी संगठन ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के बारे में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को भी धमकियां दी थी। पीएम मोदी की सुरक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी की प्रमुख और पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को भी ऐसे संदेश मिले हैं।
सिख फॉर जस्टिस संगठन की तरफ से पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मामले को आगे न बढ़ाने की धमकी दी जा रही है। इस संगठन ने धमकी भरे ऑडियो क्लिप जारी किए हैं। जिसमें यह भी कहा है कि पीएम मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। धमकी देते हुए आगे कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को किसी भी हालत में मामले की जांच को आगे नहीं बढ़ाने देंगे। साथ ही क्लिप में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की सूची बनाई गई है और सब का हिसाब होगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह संगठन पहले अधिवक्ताओं को भी इस तरह की धमकी दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलो ने भी यह दावा किया है कि उन्हें धमकी वाले रिकॉर्ड मैसेज और इंटरनेशनल कॉल्स आ चुकी है। वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने भी ट्वीट कर मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।