पंजाब के मोगा में अरविंद केजरीवाल का चुनावी दांव, महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा

18 साल से अधिक की उम्र की हर महिला को एक हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा

2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल पंजाब में पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली और मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब महिलाओं को लेकर बड़ा दांव खेला है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक की उम्र के हर महिला को एक हजार रुपए प्रति महीने मिलेंगे। अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे। जिन माताओं को बुढापा पेंशन मिल रहा है उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे।

पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुकाबला कांग्रेस से है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, और सीएम चन्नी ने बिजली सस्ती करने के जो ऐलान बीते वक्त में किए हैं, उस पर केजरीवाल ने तंज कसने में देर नहीं की। केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से नकली केजरीवाल से बचने की सलाह दी है। उनका निशाना सीएम चन्नी सरकार के उस 3 महीने के कार्यकाल पर है, जिसमें चन्नी सरकार ने पंजाब में बिजली सस्ती करने का ऐलान किया है।

Send this to a friend