तेज़ गति से चल रहा है अयोध्या में श्रीराममंदिर निर्माण कार्य–चंपत राय

लगभग 30% पूरा हो चुका है, ट्रस्ट के महासचिव ने दी जानकारी

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर निर्माणाधीन विराट मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक लगभग 30% काम पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य की समीक्षा हेतु श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से चल रही थी जो कल बुधवार को सम्पन्न हो गई। इस बैठक में निर्माण की समीक्षा की गई। साथ ही साथ मंदिर में दर्शनार्थियों की अनुमानित वृद्धि, उनकी सेवा संबंधी जरूरतों और व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक सम्पन्न होने के बाद बुधवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने जानकारी दी कि श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

इसके साथ ही चंपत राय ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहा है। यदि मंदिर में भारी संख्या में भी श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं तो किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी। योजना के तहत श्रीराम मंदिर परिसर में अगर 2 लाख श्रद्धालु भी एक साथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। यही नहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर परिसर में 50 हजार श्रद्धालुओं का सामान रखने की भी सुविधा रहेगी। श्रद्धालु अपना सामान सुरक्षित रख वहां पर रखकर रामलला का दर्शन पूजन कर सकेंगे। दर्शनार्थियों के लिए समुचित मात्र में प्रसाधन सुविधा की व्यवस्था के साथ साथ बड़ा विश्रामालय भी बनाया जाएगा। आपातकालीन परिस्थितियों में मंदिर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसानी से विभिन्न हिस्सों में पहुंच सकें और आग पर काबू के लिए समुचित पानी का प्रबंध हो, इस विषय पर भी बैठक में चर्चा की गई। दो दिनों की इस समीक्षा बैठक में श्रीराम मंदिर के अलावा शेष 70 एकड़ के परिसर में सांस्कृतिक उप नगरी विकसित करने की कार्ययोजना पर भी विचार किया गया।

चंपत राय सहित राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, सदस्य एवं अयोध्या राज परिवार के मुखिया बिमलेंद्र मोहन मिश्र, महंत दिनेंद्रदास, कामेश्वर चौपाल सहित मंदिर के मुख्य शिल्पी सीके सोमपुरा के पुत्र एवं प्रतिनिधि आशीष सोमपुरा, सेवादायी संस्था एलएंडटी एवं टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे।

Send this to a friend