जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अलग-अलग जगहों पर 5 आतंकी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया, मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर भी शामिल

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत एक बार फिर नाकाम हुई। कुलगाम के पोंबे और गोपालपुरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पोंबे और गोपालपुरा में सेना के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की जिसमें पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर अफाक सिकंदर, शकीर, हैदर और इब्राहिम शामिल हैं जबकि एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सुरक्षाबलों को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद ही यह बड़ी कार्रवाई की गई है। सेना के जवानों ने पहले कुलगाम के पोंबे इलाके में 3 आतंकियों को मार गिराया इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। दूसरी तरफ गोपालपुरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है।

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में भी जवानों को सफलता मिली थी। यहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हाल ही में इसकी जानकारी स्वयं कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी। आईजी विजय कुमार ने बताया कि रविवार को जिस आतंकी ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था, उसे भी सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। श्रीनगर के डाउन टाउन में बीते रविवार को इसी आतंकी ने पुलिसकर्मी पर हमला किया था।

Send this to a friend