कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की तारीफ

कांग्रेस सांसद कहा- विदेश नीति ऐसी ही होनी चाहिए

यूक्रेन में इन दिनों स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। ऐसे में कई भारतीय भी यूक्रेन में फंसे हुए है। भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं को निकालने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों की देश विदेश में पहले ही तारीफ की जा रही थी, लेकिन अब विपक्ष में भी सराहना होने लगी है। यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी का दौर लगातार जारी है। कई भारतीय छात्रों की वतन वापसी हो चुकी है और बाकी को स्वदेश लाने के लिए सरकार पूरी गति से सक्रिय है। इसी मुद्दे पर चर्चा का लिए सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर के साथ विभिन्न दलों के नेता भी शामिल हुए।

बैठक के बाद शशि थरूर ने कहा कि यूक्रेन पर विदेश मामलों की सलाहकार समिति की सर्वदलीय बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने विपक्षी दलों के सवालों एवं चिंताओं के स्पष्ट जवाब दिए। इसके लिए विदेश मंत्री को धन्यवाद देते हुए शशि थरूर ने मोदी सरकार की विदेश नीति की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसी गति से विदेश नीति चलनी चाहिए। राष्ट्रीय हितों की बात पर “भारत सर्वप्रथम” की नीति के तहत पक्ष-विपक्ष हमेशा एकजुट हो जाते हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहने की भारत की नीति का भी कांग्रेस के सांसदों ने समर्थन किया। 

बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये दोनों देश रूस के करीब आ रहे हैं, लेकिन अभी देश की प्राथमिकता यूक्रेन से छात्र-छात्राओं को निकालना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिक्रिया में देर हुई और एडवाइजरी भ्रमित कर रही थी। अब इस संकट में साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

Send this to a friend