मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विजय माल्या की बढ़ी मुश्किलें

भगोड़े कारोबारी को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत में पेश होने का दिया आखिरी मौका

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में उल्लंघन को लेकर 24 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। आखिरी बार पेश होने के लिए दिए गए निर्देश में कोर्ट ने उन्हें खुद या वकील के जरिए पेश होने को कहा है। इतना ही नहीं इस बार कोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि अगर विजय माल्या कोर्ट में पेश होने में नाकाम रहे तो कोर्ट इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक लेकर जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कई बार विजय माल्या को समन दे चुका हैं। लेकिन बार-बार समन देने के बावजूद भी वह अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके ही चलते कोर्ट ने उन्हें 2017 में अवमानना के मामले में भी दोषी ठहराया था। वहीं पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि हम हमेशा के लिए विजय माल्या का इंतजार नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने माल्या को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए।

इससे पहले कोर्ट ने इस केस में 2017 के फैसले पर माल्या की पुनर्विचार की याचिका भी खारिज कर दी थी। माल्या पर न्यायिक आदेशों का उल्लंघन करके बच्चों को चार करोड़ अमेरिकी डॉलर भेजने के लिए अवमानना का दोषी ठहराया गया था। दूसरी ओर 18 जनवरी को केंद्र ने अदालत को बताया था कि कुछ कानूनी मुद्दों के कारण माल्या के प्रत्यर्पण में देर हो रही है।

Send this to a friend