हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी

बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची की जारी की, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 59 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि बाकी सीटों पर अभी मंथन जारी है। इनकी घोषणा भी जल्द ही करने की बात कही गई है। सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे। सतपाल महाराज चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से चुनाव प्रत्याशी होंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे।
इसके साथ ही बीजेपी ने गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची जारी कर दी है। 14 फरवरी को एक ही चरण में होने वाले मतदान के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। प्रदेश की कुल 40 सीटों में से 34 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम सामने लाए गए हैं। इनमें से 9 उम्मीदवार ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वहीं पहली सूची में छह विधायकों के टिकट काटे गए हैं। साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम इस सूची में शामिल नहीं है। उत्पल पणजी सीट से दावेदार थे।
उल्लेखनीय है कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पणजी सीट पर हुए उप-चुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे और इस बार भी भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए पणजी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं इस मुद्दे पर गोवा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फणनवीस ने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर जी का परिवार हमारा परिवार है। उत्पल पर्रिकर से चर्चा हुई है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए हैं। उन्होंने पहले विकल्प को खारिज कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है। हम समझते हैं कि वह मान जाएँगे।’’
उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने राजनीति शुरू कर दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “यह उत्पल पर्रिकर पर निर्भर है कि वह गोवा विधान सभा चुनाव लड़ें या नहीं। गोवा में बीजेपी को स्थापित करने में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। अगर वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ते हैं तो हम उनका समर्थन करेंगे।”