हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
आजमगढ़ में अमित शाह ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, सीएम योगी की जमकर की तारीफ

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “सीएम योगी के राज में पूर्वाञ्चल ‘मच्छर और माफिया’ दोनों से मुक्त’’
यूपी में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में पार्टियों की सक्रियता बढ़ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आजमगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले आजमगढ़ आतंकवाद और कट्टरता के लिए कुख्यात था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां के माहौल बदल दिया है। उन्होंने आजमगढ़ को गुंडाराज और माफियाराज से मुक्ति दिलाई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा और बसपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने आजम खान, मुख्तार अंसारी और मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और JAM का अर्थ भी बताया। उन्होंने कहा कि सपा के लिए JAM का अर्थ J से जिन्ना, A से आजम खान और M से मुख्तार अंसारी है, जबकि हमारी सरकार ने JAM का आविष्कार किया है। जिसका अर्थ J से जनधन बैंक खाते, A से आधार कार्ड और हर M से हर आदमी का मोबाइल है। उन्होंने ये भी कहा कि, ‘’जैसे ही चुनाव का मौसम नजदीक आया तो अखिलेश यादव को जिन्ना महान लगने लगा है।
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि, ‘’मैं योगी सरकार को एक सर्टिफिकेट देकर जाना चाहता हूं कि उन्होंने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कर दिया है।‘’ योगी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2017 में हमने राज्य में 10 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था, और ये 10वां कॉलेज है। राज्य के हालात पहले से बदल गए हैं। पहले राज्य में तुष्टिकरण, जातिवाद का बोलबाला था, लेकिन अब हालात कुछ और ही हैं। सीएम योगी ने बेहतरीन काम करते हुए इन सब को खत्म किया है।