हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
अनंतनाग में सीआरपीएफ बंकर पर आतंकी हमला, बड़े पैमाने पर सर्च अभियान जारी

सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग, कोई जानी नुकसान नहीं
गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के केपी रोड पर बने सीआरपीएफ बंकर को इस बार आतंकियों ने निशाना बनाया। सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर जमकर फायरिंग की गई। इस दौरान आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस हमले से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर के कमरवारी इलाके में सड़क के किनारे एक संदिग्ध बैग मिलने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। इसके बाद कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया। बैग की जांच की तो कोई विस्फोटक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया।
वहीं सोमवार को आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को निशाना बनाया था। श्रीनगर में पुलिस कंट्रोल रूम पर आतंकियों ने एक ग्रेनेड फेंक दिया था, लेकिन निशाना चूकने के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बीच आतंकियों के नापाक मंसूबों के मद्देनजर श्रीनगर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर मोबाइल नाके स्थापित किये हैं। शक के आधार पर तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे है। श्रीनगर के लाल चौक पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां सुरक्षा बलों ने राहगीरों को कतार में खड़ा कर तलाशी ली। वाहनों की भी रोक रोक कर जांच की जा रही है।
पुंछ में मंगलवार को सीमा पार आतंकियों तक सुरक्षा बलों की लोकेशन सोशल मीडिया के जरिये पहुंचाने वाले एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। युवक की पहचान अंजुम महमूद निवासी गांव बायला तहसील मंडी के रूप में हुई है।